सागर। मध्य प्रदेश के सागर में मौजूद डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में कर्नाटक वाला विवाद पहुंच गया है। शुक्रवार की दोपहर हिजाब पहनकर एक मुस्लिम छात्रा ने एजुकेशन डिपार्टमेंट में नमाज पढ़ी। अब नवाज पढ़ने वाले इस वीडियो पर विभिन्न संगठनों ने आपत्ति उठाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि इस मामले में जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक दमोह की निवासी बीएससी बीएड फाइनल ईयर की छात्रा हिजाब पहने हुए दिखाई दे रही है। जो कि डिपार्टमेंट में नमाज अदा कर रही थी। नवाज पढ़ते वक्त का यह वीडियो किसी ने वायरल कर दिया। जिस पर हिंदू जागरण मंच ने क्लासरूम में छात्रा के द्वारा नमाज पढ़ने पर ऐतराज जताया है। सागर जिले के हिंदू जागरण मंच जिला अध्यक्ष उमेश सराफ ने कहा है कि ‘छात्रा का क्लासरूम में नमाज पढ़ना आपत्तिजनक है।’ वहीं इस मामले में जांच की मांग करते हुए एक शिकायत कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता और रजिस्ट्रार संतोष सोहगौरा से की है।
विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक यूनिवर्सिटी में किसी भी तरह का ड्रेस कोड नहीं है। यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए केवल नैतिक यूनिफॉर्म पहनना जरूरी है। दूसरी तरफ राज्य सरकार ने भी इस मसले पर साफ कहा है कि हिजाब पर प्रदेश में कोई प्रतिबंध नहीं है।