Yogi 2.0 Cabinet Meeting: प्रदेश की योगी सरकार की टीम जहां फिर से काम करने के लिए तैयार हो गई तो वहीं पर आज यानि 26 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग करेंगे, जिसके लिए कैबिनेट के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और संजय निषाद सहित सभी मंत्री लखनऊ के लोक भवन पहुंच रहे है।
पहली बैठक में लिए जा सकते है कई निर्णय
आज की पहली कैबिनेट बैठक को लेकर उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि, योगी 2.0 की आज पहली कैबिनेट बैठक है और आज की इस बैठक में संभव है कि कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा और विभागों के वितरण को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है। बताते चलें कि, सरकार के संकल्प पत्र पर मंथन किया जाएगा। जिसे लेकर बड़े ऐलान किए जा सकते है।
उत्तर प्रदेश: प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और संजय निषाद सहित नवनियुक्त मंत्री पहली कैबिनेट बैठक के लिए लखनऊ के लोक भवन पहुंचे। pic.twitter.com/Z8Dr6GkrsL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2022
3 महीने मुफ्त मिलेगा राशन
सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में आज मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि अगले 3 महीने के लिए मुफ्त राशन योजना को फिर से हम लागू करेंगे। इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा।