Gwalior Train Incident: हादसे या ट्रेन से जुड़े हादसों की खबर जहां प्राय: सामने आती रहती है वही पर चलती ट्रेन से यात्रियों के गिरने की घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते है इसे लेकर ही एक घटना मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामने आई है जहां पर एक चलती ट्रेन से चढ़ते वक्त बुजुर्ग व्यक्ति ट्रेन के नीचे आ गया जिसपर तत्परता दिखाते हुए आरपीएफ जवान ने ट्रेन रूकवाकर जान बचाई।
जानें क्या है पूरा हादसा
आपको इस हादसे की पूरी जानकारी देते चलें तो, यह घटना बीते गुरूवार की है जहां पर 70 साल की बुजुर्ग नेभराज बत्रा जम्मूतवी दुर्ग एक्सप्रेस से रायपुर जा रहे थे जहां ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रूक गई जिसमें वे पानी लेने के लिए उतरे थे कि, उसी दौरान थोड़ी देर में ट्रेन चलने लगी जब चलती हुई ट्रेन में बुजुर्ग नेभराज चढ़ रहे थे तभी उनका पैर फिसल गया। पैर फिसलने के कारण वह सीधे ट्रेन के नीचे आ गये और उसके बाद ट्रेन की दो बोगियां उनके ऊपर से गुजर गईं। इस घटना के होते ही तत्काल आरपीएफ जवान ने दौड़कर चेन पुलिंग करके उस ट्रेन को रोक दिया। उसके बाद उस बुजुर्ग को निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया। बुजुर्ग को हल्की चोट आने पर इलाज जारी है।
#WATCH मध्य प्रदेश: आरपीएफ के जवान ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसल गए एक बुजुर्ग यात्री की जान बचाई। (25.03)
(सोर्स: आरपीएफ) pic.twitter.com/XzLtNghaY3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2022