जबलपुर। jabalpur honeytrap follow up: जिले में में हनी ट्रैप गिरोह में शामिल युवती के स्टिंग ऑपरेशन का एक वीडियो वायरल हुआ है.. वीडियो में युवती और मोहित डुडेजा नाम का वो युवक दिख रहा है जिस पर उसने गोरखपुर पुलिस थाने में रेप की शिकायत दर्ज करवाई है. वीडियो एक दूसरी युवती ने हिडन कैमरे से बनाया है जिसके पास युवक और युवती रेप केस दर्ज होने के बाद बातचीत के लिए पहुंचे थे. रेप केस दर्ज करवाने वाली युवती इस वीडियो मे हंसती मुस्कुराती दिख रही है जो इस दौरान कानून की धाराएं गिनाकर उसमें होने वाली सज़ा की बात बता रही है.
युवती और 3 वकीलों की कथित हनीट्रैप गिरोह के शिकार हुए लोगों ने जबलपुर एसपी को भी ये वीडियो दिया है और युवती पर झूठी एफआईआर दर्ज करवाने का आरोप लगाकर कार्यवाई की मांग की है. बहरहाल जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा इस मामले की जांच के आदेश दे चुके हैं जो इस वीडियो को भी जांच के दायरे में लेने की बात कह रहे हैं.
एसपी के मुताबिक शहर के एक एडीनशल एसपी की निगरानी में महिला थाना प्रभारी को इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं जिसमें जो भी पक्ष दोषी मिलेगा उस पर वैधानिक कार्यवाई की जाएगी.
बता दें कि हाल ही में इस युवती ने जबलपुर के एक बेकरी व्यवसायी के बेटे मोहित डुडेजा के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज करवाई है जिसपर आरोपी युवक ने 15 लाख रुपए की ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. पुलिस जांच में पता चला है कि ये युवती बीते कुछ सालों में कानपुर सहित अलग अलग शहरों के 4 रईस कारोबारियों के खिलाफ भी रेप की शिकायत दर्ज करवा चुकी है. फिलहाल जबलपुर एसपी जांच पूरी होने के बाद वैधानिक कार्यवाई की बात कह रहे हैं.