Yogi Adityanath Shapath Grahan: आज यानि 25 मार्च, उत्तरप्रदेश राज्य को मनोनीत मुख्यमंत्री आदित्याथ योगी (CM Yogi Adityanath) के तौर पर उत्तराधिकारी मिलने जा रहा है जहां इस बड़े स्तर पर हो रहे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। जिसके साथ वे राज्य की दूसरी पारी शुरू करने जा रहे है इसके मद्देनज़र लखनऊ में खास तैयारियां की गई है पूरा शहर सज गया है।
पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था की गई तैनात
आपको बताते चलें कि, यह शपथ ग्रहण का कार्यक्रम दोपहर में शुरू होगा जिसे लेकर प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं बनाने के साथ पुलिस और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। इसे लेकर पुलिस के करीब 8000 कर्मियों, प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के साथ-साथ विशेष कार्य बल (एसटीएफ), आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और अन्य जैसी विशेष इकाइयों की तैनाती की गई है। बता दें कि, पूरा लखनऊ शहर आज के कार्यक्रम को लेकर पोस्टर से सजा हुआ है तो वहीं ढोल-नगाड़ों की व्यवस्था भी कर ली गई है।
उत्तर प्रदेश: मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। इसके मद्देनज़र लखनऊ में तैयारियां की गई हैं। pic.twitter.com/nDStPeIOXB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2022
पीएम मोदी समेत कई नेता करेंगे शिरकत
आपको बताते चलें कि, इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के दिग्गज नेता- कार्यकर्त्ता समेत साधु-संत हिस्सा लेगे। बता दें कि, बीजेपी के मंत्री के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी समेत कई कारोबारियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा इस कार्यक्रम में विपक्ष की ओर से सपा नेता अखिलेश यादव सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के जयंत चौधरी इस कार्यक्रम में नहीं शामिल होगें।