नई दिल्ली। एमपी, सीजी के साथ-साथ Weather News पूरे देश में मौसम ने करवट Weather Forcast बदली है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को जो पूर्वानुमान जारी किया गया है उसके अनुसार रविवार तक कुछ राज्यों में हीटवेव की स्थिति बनी रहने की आशंका है। अगले 4 दिनों में दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
कहां रहेगा हीटवेब का असर —
मौसम विभाग के वीडियों पर नजर डालें तो 25 मार्च से 27 मार्च के बीच गुजरात क्षेत्र में अलग—अलग इलाकों में हीटवेब चल सकती हैं। इसका असर सौराष्ट्र और कच्छ में देखने को मिल सकता है।
दिनों के साथ यहां देखें
24 मार्च ओलावृष्टि —
आईएमडी ने जो पूर्वानुमान लगाया है उसके अनुसार उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में बिजली और ओलावृष्टि के साथ आंधी की संभावना जताई है। तो वहीं हिमाचल प्रदेश, गोवा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और असम में बिजली गिरने के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।
25 मार्च को गरज चमक के साथ बौछारें —
केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघायल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा
26 मार्च को बारिश —
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और केरल
27 मार्च को गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका —
केरल और माहे
Daily Weather Video (Hindi) Dated 23 March, 2022.
You Tube Link: https://t.co/Zjevf2Lhij
Facebook Link: https://t.co/XhIqcjz5e3— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 23, 2022