भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने पर आज युवा सदन मालवीय नगर में उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर हुजुर विधायक रामेश्वर शर्मा ने सीएम शिवराज का स्वागत किया। हुजुर विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि सीएम शिवराज का 4.0 के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने पर युवा सदन मालवीय नगर उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर ढोल नगाडे बजाकर समर्थकों ने खुशियां मना रहे है। आप को बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने पर आज भोपाल में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है।
बुलडोज़र मामा ज़िंदाबाद
युवा सदन पधारे मुख्यमंत्री जी को अभिवादन कर अभिभूत हूँ.
आपका स्नेह आशीर्वाद सदा बना रहे आप इसी तरह मध्यप्रदेश को स्वर्णिम एवं आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने में जुटे रहें यही श्री राम से प्रार्थना है. #बुलडोज़र_मामा@ChouhanShivraj @OfficeofSSC @BJP4MP pic.twitter.com/ckJqkgNi0X
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) March 23, 2022
वहीं भोपाल के हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने घर युवा सदन के बाहर कई बुलडोजर खड़े करवा दिए, खास बात ये रही कि इन बुलडोजर्स पर बुलडोजर मामा जिंदाबाद के होर्डिंग्स लगे हुए थे। वहीं रामेश्वर शर्मा ने गर्मजोशी से उनके घर पहुंचे सीएम शिवराज का अभिवादन और स्वागत किया। यूपी के बाद अब एमपी में बुलडोजर पर प्रचार किया जा रहा है। भोपाल के एक भाजपा विधायक के घर के बाहर लाइन से बुलडोजर खड़े दिखे। हुजूर से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बुलडोज़र मामा ज़िंदाबाद के बैनर लगवाए है। आ प को बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘बुलडोजर बाबा’ के नाम से प्रचारित किया गया और चुनाव परिणाम के दिन बुलडोजर के साथ जश्न भी मनाया गया। यूपी की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी ‘बुलडोजर मामा’ बताया जा रहा है। भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने निवास पर होर्डिंग लगवाया गया है, जिसमें उन्होंने शिवराज को ‘मामा बुलडोजर’ बताते हुए लिखा है कि ‘बेटी की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा।’
यूपी के बाद अब एमपी में बुलडोजर पर किया जा रहा प्रचार, इस विधायक के घर के बाहर लाइन से खड़े दिखे बुलडोजर pic.twitter.com/LmwWW0NlwA
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 23, 2022