हैदराबाद, तेलंगाना। राजधानी हैदराबाद से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है जहां पर भोईगुड़ा आड़ी इलाके में स्थित कबाड़ के गोदाम में आज सुबह 4 आग लग गई जिसकी चपेट में आने से 11 लोग जिंदा जल गए तो वहीं अन्य घायल हुए है।
जानिए क्या है पूरी घटना
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना आज सुबह तड़के 4 बजे की बताई जा रही है जिस दौरान गोदाम में काम करने वाले मजदूर सो रहे थे। अचानक आग लगने से गोदाम की एक दीवार गिर गई जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। बता दें कि, मौके से 11 लोगों के शव बरामद किए जाने के अन्य लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1506480739898261508/photo/1
बिहार के रहने वाले है मजदूर
घटना से मिली जानकारी के अनुसार, सभी मृतकों की पहचान बिहार निवासी के तौर पर हुई है। इसके अलावा घटना में घायल मजदूरों का इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है वहीं घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है।
तेलंगाना सीएम ने शोक किया व्यक्त
इस घटना पर, तेलंगाना CM के.सी.राव ने सिकंदराबाद के भोईगुड़ा टिम्बर डिपो में आग लगने से बिहार के श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और मुख्य सचिव को घटना में मारे गए श्रमिकों के शवों को भेजने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।