भोपाल। 23 मार्च से भोपाल में रेलवे एक Bhopal Rail Coach Restaurant खास सुविधा शुरू करने जा रहा है। रेलवे के मेन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर रेलवे रेल रेस्टोरेंट कोच शुरू होने जा रहा है। जिसमें बैठ कर अब आप रेलवे के सफर में का काल्पनिक मजा लेते हुए देश के विभिन्न फूड्स का मजा ले पाएंगे। सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें आप सप्ताह के सातों दिन 24 घंटों में कभी भी जा सकते हैं। आपको बता दें 23 मार्च यानि बुधवार को शाम 7:00 बजे डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय एवं सीनियर डीसीएम प्रियंका दिक्षित इसकी शुरुआत करेंगे।
हफ्ते के सातों दिन खुलेगी रेल कोच रेस्टोरेंट —
आपको बता दें इस रेस्टोरेंट की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे सप्ताह के सातों दिन खुला रखा जाएगा। प्लेटफार्म नंबर 6 पर बनकर तैयार हुए इस रेल कोच रेस्टोरेंट में अंदर और बाहर मिलाकर 60 लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं।
ये पकवान होंगे खास —
इस रेस्टोरेंट में मुंबई के मिसल के साथ ही वडा पाव के अलावा दूध उत्पादकों में मावा आइसक्रीम ड्राई फ्रूट से निर्मित प्रोड्क्ट देखने को मिलेंगे। फ्राइड आइसक्रीम,यूनिक वेलकम डिशेस, मावा गुलाब जामुन इन आइसक्रीम, आइसक्रीम पकोड़ा, आइसक्रीम समोसा, आइसक्रीम सैंडविच का टेस्ट का मजा ले सकते हैं।
वेज और नॉनवेज का ले सकेंगे मजा —
आपको बता दें इस रेस्टोरेंट को पीयूष ट्रेडर्स के विदित भटनागर द्वारा इसका संचालन किया जाएगा। इतना ही नहीं वेज के साथ ही नॉनवेज आइटम का भी इस रेस्टोरेंट में मजा ले पाएंगे।
बोगी की तरह बना है रेस्टोरेंट —
रेलवे स्टेशन पर बने इस खास रेल रेस्टोरेंट को रेल कोच की तरह बनाया गया है। अगर आप इसमें बैठकर खाना खाते हैं तो आपको रेल में बैठने का एहसास होगा।
इतनी होगी सालाना कमाई —
आपको बता दें भोपाल रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट का ठेका 5 साल के लिए दिया गया है। एक अनुमान के अनुमान के अनुसार इस अवधि में इससे रेलवे को 58,72,329 रुपये की एनएफआर की कमाई होने की उम्मीद है। भोपाल के साथ—साथ इटारसी स्टेशन पर भी ये सुविधा शुरू होना है। यहां पर भी ठेका 5 वर्ष के लिए है। जिस दौरान 88,45,929 रुपये की एनएफआर कमाई होगी। टोटल कमाई की बात करें तो भोपाल डिवीजन को 1,47,18,258 रुपये की कमाई एनएफआर के तौर पर कमाई होगी।