भोपाल। मध्यप्रदेश में इस बार सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ने के आसार हैं.. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन महीनों के दौरान गर्मी का सीजन सामान्य से ज्यादा तपिश भरा रहेगा। यानी इस बार हीटबेव ज्यादा दिन तक रहेगी। आपको बता दें भोपाल का अधिकतम तापामान 38 डिग्री से अधिक पहुंच गया है। 7 शहरों में तापमान 40 डिग्री को छू रहा हैं। तो वहीं खरगौन और होशंगाबाद में तापमान 43 डिग्री पहुंच गया है। आपको बता दें पश्चिम की तरफ से आ रही हवाओं ने गर्मी बढ़ा दी है।
जानवरों को गर्मी से बचाने की तैयारी —
गर्मी लोगों को सताने लगी है तो वहीं अब जानवरों को भी इससे सुरक्षित रखने की तैयारी की जाने लगी है। वन विहार नेशनल पार्क के करीब 130 जानवारों के बाड़ों में कूलर-पंखे लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। आपको बता दें प्रशासन ने गर्मी से बचाने के लिए अलग-अलग जानवरों के हिसाब से प्लान बनाया है। टेम्प्रेचर मेंटेन रहे इसके लिए जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए खस की शीट्स भी लगाई जाएगी। बता दें कि भोपाल का अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया है। वन विहार में जानवरों की संख्या की बात करें तो यहां 3 शेर, 13 बाघ, 1 सफेद बाघ, 10 तेंदुए, 20 भालू, एक लकड़बग्घा, 13 मगरमच्छ समेत कई जानवर रहते हैं।