नई दिल्ली। फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो जल्दी ही दस मिनट के अंदर डिलीवरी की सेवा शुरू कर सकता है। वहीं जौमेटो ने देश के कई रेस्टॉरेंट पार्टनर से बारे में चर्चा भी कर ली है।
पार्टनरशिप करेगा क्लाउड किचन के साथ
बताया जा रहा है कि जोमैटो अल्ट्रा फास्ट डिलीवरी लॉन्च क्लाउड किचन कंपनियों और रेस्टॉरेट के साथ मिलकर करने जा रहा है। अभी वर्तमान में जो इसके पार्टनर हैं, उनके साथ चर्चा की गई है कि हम 10 मिनट में डिलीवरी योजना लांच करेंगे।
Advertisements
पर्सनल के किचन से करेगा शुरुआत
माना जा रहा है कि जोमैटो प्रयोग के तौर पर दस मिनट की डिलीवरी के लिए प्लान बना रहा है। इसे फिलहाल अपने खुद के किचन और वेयरहाउस से यह शुरू करेगा। अप्रैल से कुछ शहरों में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया जाएगा।