मंदसौर। जिले में एक 17 वर्षीय कलियुगी भाई ने अपनी ही चचेरी बहन को हवस का शिकार बना लिया। मासूम की उम्र महज सात साल है। इस खबर को जिसने भी सुना उसके रोंगटे खड़े हो गए। बताया गया है कि पहले आरोपी ने अपनी बहन के साथ दुष्कर्म किया फिर उसका गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं हत्या के बाद बिना कपड़ों की मासूम की लाश को पास की झाड़ियों में फेंक कर घर वापस आ गया। राजस्थान के निम्बाहेड़ा से मासूम अपने मामा के यहां होली मनाने डोडिया मीणा गांव आई थी। पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है।
यह पूरी घटना वायडी नगर थाना क्षेत्र के डोडिया मीणा गांव की है। परिवार वालों का कहना है कि शुक्रवार की शाम को तकरीबन 7 बजे 7 साल की बच्ची घर के बाहर खेलते हुए गायब हो गई। जब परिवार के लोगों ने बच्ची को ढूढने की कोशिश की तो बच्ची नहीं मिली। ऐसे में परिजन ने थाने पहुंच कर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
बिना कपड़ों के पड़ी थी मासूम
बहुत देर तक खोजने के बाद गांव में बनी पानी की टंकी के पास रात को करीब 11 बजे बच्ची के कपड़े मिले। जिसके बाद सुराग हाथ लगते ही परिवार वाले और पुलिस ने वहां सर्चिंग की तो झाड़ियों के बीच बच्ची नग्न हालत में मृत मिली। जिसके बाद पुलिस माहसूम बच्ची काे लेकर मंदसौर के जिला अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टर्स ने पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पीएम में बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई। उधर, बच्ची की हत्या को लेकर एक टीम आरोपी की तलाश में जुट गई।
17 साल के भाई ने किया दुष्कर्म
पुलिस ने जब ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि आखिरी बार बच्ची उसके 17 साल के नाबालिग चचेरे भाई के साथ देखी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए नाबालिग से पूछताछ की जिसके बाद वह टूट गया। और उसने सारी सच्चाई पुलिस को बताते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने पहले मासूम बच्ची के साथ टंकी के पीछे ही झाड़ियों में दुष्कर्म किया, फिर उसके रोने और घर पर बताने के डर से उसने गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।
सैंपल भेजेंगे जांच के लिए
वायडी नगर थाने की एसआई लक्ष्मी सिसौदिया ने बताया कि पीएम के बाद विसरा लिया गया है। सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे।