नई दिल्ली। Railway Recruitment 2022: शिक्षक के रिक्त पदों के लिए भारतीय रेलवे ने भर्तियां करना शुरू कर दिया है। इसके लिए भारतीय रेलवे ने नोटिफिकेशन भी जारी कद दिया है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर भर्ती के लिए जारी किए विज्ञापन पर नजर डाल सकते हैं।
पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (NFR) की ओर निम्न पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। योग्यता के मुताबिक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि रेलवे ने 52 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
Railway Recruitment 2022: रिक्त पदों की संख्या
पीजीटी – 4 पद
टीजीटी – 22 पद
पीआरटी – 13 पद
संविदा कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर – 6 पद
संविदा नृत्य शिक्षक – 2 पद
संविदात्मक संगीत शिक्षक – 2 पद
संविदा कराटे/कुंग फू इंस्ट्रक्टर- 1 पद
संविदात्मक स्पोकन इंग्लिश – 2 पद
शैक्षणिक योग्यता
पीजीटी के पदों पर भर्ती के अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके साथ ही बीएड की डिग्री भी आवेदक के पास होनी चाहिए। इसके अलावा टीजीटी पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी के पास ग्रेजुएशन और बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच इन पदों के लिए अभ्यर्थी की उम्र तय की गई है।
चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यतानुसार निर्धारित तारीख को इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
यह रखें ध्यान
इंटरव्यू की तारीख – 1 अप्रैल 2022
समय – सुबह 10 बजे से