आम तौर पर सरकारी हो या प्राइवेट कर्मचारी अपनी कम सैलरी को लेकर परेशान रहते है। लेकिन एक शख्स ने अपनी कम सैलरी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए अनोखा तरीका निकालकर लोगों को हैरत में डाल दिया। शख्स अपनी कम सैलरी को लेकर अपने ही दफ्तर में बोरिया बिस्तर लाकर रहने लगा।
दरअसल, मामला अमेरिका का है। यहां एक टिकटॉक पर वीडियो बनाने वाले सिमोन ने एक वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में बताया है कि सिमोर अपने जरूरत के सामान के साथ ऑफिस में ही रहने लगें है। वह अपनी डेस्क के नीचे स्लीपिंग बैग में सोते है। शख्स का कहना है कि उनको इतनी सैलरी नहीं मिलती की वह किराय का घर ले सके, इसलिए वह अपने घर के सामान के साथ ऑफिस में रहने आए है। सिमोन का कहना है कि उनके अधिक्तर साथी घर से काम करते है। इसलिए दफ्तर में काफी जगह है रहने के लिए।
ऑफिस में रखा घर का सामान
सिमोन ने आपने ऑफिस में अपने कपड़े, बैग समेत अपनी जरूरत का पूरा सामान रख लिया है। एक तरह से सिमोन ने ऑफिस को घर में तब्दील कर दिया। सिमोन नहाने के लिए दफ्तार का बाथरूम ही इस्तेमाल करते है, ऑफिस की सभी चीजों का इस्तेमाल करतें है।
ऑफिस ने दिया सिमोन को निर्देश
दफ्तर में सिमोन को ऐसा करने पर ऑफिस ने उन्हें ऐसा नहीं करने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं एचआर ने सिमोन को सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो को तत्काल हटाने को भी कहा। हालांकि सिमोन टिकटॉक से वीडियो हटाते तबतक वीडियो को 12 मिलियन बार देखा जा चुका था।