मुंबई। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने मंगलवार को अपने प्रशंसकों से जन्मदिन के तोहफे के रूप में बहुप्रतीक्षित बड़े बजट की फंतासी रोमांचक फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के अपने किरदार का फर्स्ट लुक साझा किया। 29 साल की हो चुकीं भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपने किरदार ईशा का 30 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया। अयान मुखर्जी लिखित और निर्देशित, फिल्म में रणबीर कपूर को शिव के रूप में दिखाया गया है, जो अलौकिक शक्तियों वाला व्यक्ति है। उन्होंने पोस्ट किया, ‘‘मुझे जन्मदिन मुबारक हो। ईशा से मिलाने के लिए इससे बेहतर दिन और बेहतर तरीका नहीं सोच सकती। अयान माई वंडर बॉय। आई लव यू। शुक्रिया।’’
View this post on Instagram
आपके लिए उतना ही सम्मान भी है
फिल्म पर लंबे समय तक काम चला। यह फिल्म तीन श्रृंखलाओं में आएगी और यह देश में सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। फिल्म में सहयोग कर रहे निर्माता करण जौहर ने ‘ब्रह्मास्त्र’ से भट्ट का एक पोस्टर साझा किया। जौहर ने 2012 में अपनी हिट फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अभिनेत्री को फिल्मों में लॉन्च किया था। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी प्यारी आलिया, इतना प्यार है कि मैं इसे लिखते समय आपके लिए महसूस कर सकता हूं, आपके लिए उतना ही सम्मान भी है।
गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नजर आ रही हैं
आपकी अपार प्रतिभा के लिए सम्मान है। एक कलाकार के रूप में आपका अविश्वसनीय विकास और आपकी क्षमता इतनी वास्तविक है कि वह जीवन के हर क्षेत्र में झलकती है।’’ जौहर ने कहा, ‘‘दस साल पहले मुझे नहीं पता था कि मैं आपको गर्व से अपने प्यार और प्रचुर आनंद का शस्त्र ‘ब्रह्मास्त्र’ कह सकता हूं… जन्मदिन मुबारक हो माई डार्लिंग, आपका भविष्य हमेशा उज्ज्वल रहे।’’ फिल्म की घोषणा 2014 में 2016 में रिलीज की तय तारीख के साथ की गई थी, लेकिन इसमें देरी हुई। रिलीज की तारीख में कई बार बदलाव के बाद ‘ब्रह्मास्त्र’ आखिरकार अब नौ सितंबर, 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन और नागार्जुन भी हैं। भट्ट वर्तमान में संजय लीला भंसाली निर्देशित ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नजर आ रही हैं।