भोपाल। MP Panchayat Chunav 2022: बीते दिनों ओबीसी आरक्षण के कारण जनवरी में घोषित हुए पंचायत चुनाव टल गए थे। वहीं अब निर्वाचन आयोग ने एक ऐसा निर्देश जारी किया है जिससे लग रहा है कि अब राज्य में पंचायत चुनाव 25 अप्रैल के बाद ही हो पाएंगे। दरअसल राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतो और जिला पंचायतों के परिसीमन की कार्यवाही के बाद अब वार्डों की परिसीमन की स्थिति के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची बनाने के कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं।
आयोग के सचिव बीएस जामोद द्वारा यह निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें निर्देशित किया गया है कि वोटर लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया 16 मार्च से लेकरी 21 अप्रेल तक चलेगी। वहीं 25 अप्रैल को आखिरी मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जिसके बाद लगभग तय माना जा रहा है कि अब पंचायत चुनाव 25 अप्रैल के बाद ही कराए जाएंगे, क्योंकि जब मतदाता सूची पूरी तरह से जारी कर दी जाएगी उसके बाद ही चुनाव हो सकेंगे। गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी विधानसभा में कहा था कि पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने की प्रक्रिया के आधार पर ही आगामी चुनाव कराए जाएंगे।