भोपाल। अगर आज आप भोपाल से रेलवे का सफर करने जा रहे हैं तो सबसे पहले इस खबर को पढ़ लें। दरअसल जबलपुर मंडल के मदनमहल स्टेशन पर 14 मार्च से काम शुरू होने के चलते कुछ ट्रेनों को केंसिल किया गया है। जिसके चलते इन गाड़ियों को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द करने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दें मदनमहल स्टेशन पर प्री नॉन/ नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल से होकर जाने वाली रानी कमलापति-अधारताल 25 से ज्यादा ट्रेनों को केंसिल कर दिया गया है।
ये ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशन से रद्द
गाड़ी संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 11117/11118 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 14 मार्च से 17 मार्च तक
गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस 14 मार्च से 16 मार्च तक
गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस 15 मार्च से 17 मार्च तक
गाड़ी संख्या 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू स्पेशल 15 मार्च से 17 मार्च तक
14 से 16 मार्च मदनमहल स्टेशन पर नहीं रुकेंगी
15017/15018 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस
12853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस
22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस
12159 नागपुर-जबलपुर एक्सप्रेस
13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस
12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस मदन महल स्टेशन पर नहीं रूकेंगी।
15 से 17 मार्च मदनमहल स्टेशन पर नहीं रुकेंगी
18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस
12854 भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस
22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस
12062/12061 जबलपुर-रानी कमलापति-जबलपुर जन शताब्दी एक्सप्रेस
12160 जबलपुर-नागपुर एक्सप्रेस
12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस
22177 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस
16 से 17 मार्च मदनमहल स्टेशन पर नहीं रुकेंगी
11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस तथा 14 मार्च को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल
ये ट्रेनें होंगी री-शेड्यूल
गाड़ी संख्या 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू ट्रेन के निरस्त होने के कारण 15 मार्च से 17 तक गाड़ी संख्या 06622 कटनी-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन कटनी स्टेशन से अपने निर्धारित समय दोपहर 12 बजे से 2 घंटे रीशेड्यूल होकर चलेगी।
NTES की वेबसाइट पर देख सकते हैं लिस्ट —
भारतीय रेल ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम (NTES) की वेबसाइट पर इन सभी 343 कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट (railway cancelled trains list) जारी कर दी है।
इस साइड पर जाकर करें क्लिक —
https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/
इस लिंक पर जाकर आपको एक्सेप्शनल ट्रेन का विकल्प दिखाई देगा।
वहां जाकर कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चैक करें।
नोट : आपको कोई असुविधा न हो इससे बचने के लिए रेलवे की रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से केंसिंल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें।