रतलाम। शहर के शासकीय मेडिकल Ratlam Gov Medical Collage News कॉलेज में गड़बड़ खाना खाने की वजह से छात्रों की तबीयत खराब होने का मामला आया है। यहां एक साथ 27 छात्र बीमार होने से हडकंप मच गया है। आपको बता दें यहां बच्चों के पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी थी। जिसके बाद सभी का इलाज शुरू किया गया है।
क्या है मामला —
आपको बता दें शासकीय मेडिकल कॉलेज में खाने की गड़बड़ी की वजह से छात्रों की तबीयत खराब हो गई थी। जानाकारी के अनुसार 27 बच्चों के पेट में एक साथ दर्द और उल्टी की शिकायत होने से सभी बीमार छात्रों को इलाज के लिए तुरंत मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया। घटना के सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।
पेट दर्द और पेट गढ़बढ़ की शिकायत होने लगी थी —
आपको बता दें शासकीय मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले 550 से अधिक मेस में ही खाना खाते हैं। लेकिन शुक्रवार की सुबह 11 बजे हुआ यूं कि मेडिकल कॉलेज की मेस में खाना खाने के बाद 1 छात्र के पेट में दर्द और उल्टी होने लगी। कुछ ही देर हुई थी कि एक-एक कर कई स्टूडेंट के पेट में दर्द और लूज मोशन की शिकायत होने लगी।
सूचना मिलने पर मेडिकल स्टाफ की टीम द्वारा जाकर छात्रों की जांच करने पर ज्यादा परेशानी नहीं पाई गई। लेकिन 27 छात्रों की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है। जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
क्या कहना है डीन का —
मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, सुबह से ही छात्रों के बीमार होने का सिलसिला शुरू हो गया। बीमार छात्रों में पेट दर्द और लूज मोशन की शिकायत मिली है। जांच के लिए डॉक्टर की टीम को छात्रावास में भेजा गया। जहां 27 छात्रों की तबीयत ज्यादा खराब थी। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के छात्रों की इच्छा थी की वे खुद मिलकर मेस चलाएंगे। इसलिए मेस का संचालन छात्रों द्वारा किया जाता है। इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के बीमार होने की वजह खाने में गड़बड़ी हो सकती है। इसलिए अब इस मेस व्यवस्था का संचालन मेरी तरफ से किया जाएगा।