नई दिल्ली। हम महंगे से महंगा फोन तो ले लेते हैं लेकिन उसकी सुरक्षा के लिए जब स्क्रीन गार्ड (Tempered Glass) खरीदने की बात आती है तो उठा लाते हैं बाजार से सस्ते दामों पर बिकने वाला स्क्रीन गार्ड। फिर आप सोचते हैं कि आपका डिवाइस अब सुरक्षित हैं। लेकिन ऐसा नहीं होता। टेम्पर्ड ग्लास भी कहते हैं। पर क्या आप जानते हैं मात्र सस्ते 100 रुपए में मिलने वाले ये गार्ड आपकी मोबाइल स्क्रीन की लाइफ कम कर सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कैसे आइए जानते हैं।
गिरते ही टूट जाते हैं ये ग्लास —
क्या आप जानते हैं इस सस्ते ग्लास लगे आपके फोन पॉकेट से गिरने भर से यह टेम्पर्ड ग्लास टूट जाते हैं। इतना ही नहीं कई बार तो स्मार्टफोन की स्क्रीन तक इससे टूट जाती है। हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं स्क्रीन गार्ड से जुड़ी खास बातें। जिन्हें आपको ध्यान में रखना होगा।
ये दो तरीके के आते हैं स्क्रीन गार्ड —
अगर आप भी अपने मोबाइल पर स्क्रीन गार्ड लगवाना चाहते हैं तो आपको बता दें बाजार में दो तरह के स्क्रीन गार्ड उपलब्ध हैं। पहला ग्लास और दूसरा प्लास्टिक का। इन कांच के स्क्रीन गार्ड या टेम्पर्ड ग्लास का उपयोग मेनली Smartphone की स्क्रीन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया जाता है।
प्लास्टिक गार्ड की क्वालिटी —
प्लास्टिक गार्ड की बात करें तो मजबूती वाले इन स्क्रीन गार्ड की लाइफ कांच वाले से ज्यादा होती है। ये आपके मोबाइल को ग्लास वाले स्क्रीन गार्ड की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित रखते हैं। इसके अलावा ये ज्यादा टिकाउ भी होते हैं। इसकी कमियों की बात करे तो इन स्क्रेच जल्दी आने से ये अपनी क्वालिटी भी जल्दी खो देते हैं। और तो और इन पर फिंगरप्रिंट के निशान भी आ जाते हैं। जो स्क्रीन के साथ-साथ यूजर्स को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
फिर कौन सी चीज करें उपयोग Tempered Glass —
अगर टेम्पर्ड ग्लास पर आए तो इसमें आपको वो सब मिलेगा जो इस प्लास्टिक वाले स्क्रीन गार्ड में नहीं मिलेगा। हालांकि ये प्लास्टिक स्क्रीन प्रोटेक्टर की अपेक्षा महंगे भी होते हैं। प्लास्टिक वाला स्क्रीन प्रोटेक्टर जहां आपको 100 रुपये में मिल जाएगा। लेकिन ये आपके मोबाइल को प्रोटेक्ट नहीं कर सकता। बल्कि इस तरह के टेम्पर्ड ग्लास से आपकी स्क्रीन को ज्यादा ही नुकसान पहुंचा सकते हैं।
इन बातों का रखना होगा ध्यान —
प्लास्टिक गार्ड की अपेक्षा अच्छी क्वालिटी वाले टेम्पर्ड ग्लास के लिए आपको अपनी जेब हल्की करनी पड़ेगी। 1000 रुपये खर्च करने के बाद आप ये ग्लास खरीद पाएंगे। वहीं इसके टुकड़े के रूप में आपको टेम्पर्ड ग्लास के नाम पर 100 रुपये में पकड़ा दिया जाएगा। ये ग्लास आपके मोबाइल के साथ—साथ आपको भी घायल कर सकते हैं। इनकी पहचान ये होती है कि ये हल्की चोट से भी टूट जाते हैं। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप अच्छी क्वालिटी का टेम्पर्ड ग्लास यूज करें।