Goa Trip 2022 : देशभर में फैली कोरोना महामारी कारण लगे लॉकडाउन और पाबंदियों के चलते लोग बीते 2 सालों से घरों से बाहर घूमने नहीं जा सकें। ऐसे में लोग अपने दफ्तर या घरों में ही बैठे रहे। गर्मी के महीनों में लोग फैमिली के साथ घूमने जाने की प्लानिंग करते थे, लेकिन कोरोना के चलते लोग आस-पास के पर्यटन स्थलों पर जाने में भी डर रहे हैं। लेकिन अब कोरोना का प्रकोप काफी हद तक कम हो गया है। ऐसे में अगर आप कही घूमने का प्लान बना रहे है। तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगाहों के बारे में बताने जा रहे है जहां आप घूमने जा सकते है वो भी अपने किफायती बजट में।
गोवा की सबसे ज्याद बुकिंग
कोरोना का प्रकोप थमते ही होली के मौके पर सबसे ज्यादा लोग गोवा घूमने जा रहे है। एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रैवल्स एजेंसियों के पास गोवा की सबसे ज्यादा बुकिंग आई है। पिछले साल भी होली के मौके पर गोवा जाने की बुकिंग हुई थी। लेकिन बीच में कोरोना के प्रकोप के चलते बुकिंग कम हुई थी। एक ट्रेवल्स एजेंसी के अनुसार होली के मौके पर गोवा के अलावा दुबई के भी पैकेज बुक हो रहे है। दुबई के लिए करीब 30 प्रतिशत बुकिंग हुई है। वही अन्य जगाहों की 10 प्रतिशत ही बुकिंग हुई है।
कैसे जाएं गोवा
जहाज द्वारा – गोवा जाने के लिए घरेलू एयरलाइन में एयर एशिया इंडिया, एयर इंडिया, गो एयर, इंडिगो, जेट एयरवेज और स्पाइस जेट शामिल है जो बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ,कोलकाता, इंदौर, चेन्नई और पुणे से नियमित उड़ाने भरती हैं। इसके अलावा कुछ अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन जैसे नोवायर, कतर एयरवेज़ और ओमान एयर भी गोवा के लिए उड़ान भरती हैं। गोवा एयरपोर्ट से गोवा में किसी जगह तक जाने के लिए यात्री एयरपोर्ट के बाहर से टैक्सी किराये पर ले सकते हैं। नई दिल्ली से गोवा उड़ानों के लिए न्यूनतम हवाई किराया 4065 रूपये है। यह किराया मार्ग, बुकिंग समय और उपलब्धता के आधार पर बढ़ भी सकता है।
रोड द्वारा – गोवा जाने के लिए देश के लगभग सभी राज्यों की सड़क परिवहन निगम की बसे चलती हैं। इसके अलावा कई ट्रेवल्स एजेंसियों की बसे जो इंदौर, भोपाल, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों से बस सेवाएं प्रदान कराती हैं। जो लोग बेंगलुरु और मुंबई से गोवा जा रहे हैं वह नेशनल हाइवे एनएच4 रास्ते से जा सकते है जो लोग मैंगलूर से आ रहे हैं वो एनएच 17 का रास्ता ले सकते हैं।
मुंबई से गोवा बस – टिकट की लागत 600- 1000 INR
बैंगलोर से गोवा बस – टिकट की लागत: 700 INR
ट्रेन द्वारा – अगर आप ट्रेन द्वारा गोवा जाने का मन बना रहे है तो यह सबसे आसान है क्योंकि गोवा के दो मुख्य रेलवे स्टेशन है पहला वास्को डी गामा और दूसरा माडगांव रेलवे स्टेशन। ये दोनो रेलवे स्टेशन देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़े हैं। दिल्ली से माडगांव जाने के लिए गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस प्रमुख हैं। जबकि भोपाल से एक ट्रेन गोवा एक्सप्रेस चलती है। यात्री रेलवे स्टेशन के बाहर से टैक्सी की सेवा ले सकते हैं।
दिल्ली से गोवा ट्रेन – टिकट की लागत (स्लीपर कोच) 760 INR, (3 टियर AC कोच) 2000-3600 INR
मुंबई से गोवा ट्रेन – टिकट की लागत (स्लीपर कोच) 420 INR (3 टियर AC कोच / AC चेयर कार) 1000-1100 INR
बैंगलोर से गोवा ट्रेन – टिकट की लागत (स्लीपर कोच) 280 INR (AC 3 टीयर कोच) 1030 INR
कोलकाता से गोवा ट्रेन – टिकट की लागत (स्लीपर कोच) 740 INR (AC 3 टीयर कोच) 1980 INR
चेन्नई से गोवा ट्रेन – टिकट की लागत (स्लीपर कोच) 475 INR (AC 3 टीयर कोच) 1290 INR
कितना है गोवा की होटलों का किराया
अगर आप गोवा में बेहद कम खर्च में अधिक दिनों तक ठहरना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि आप होटल की जगह होस्टल बुक करें। गोवा में ऐसे कई होस्टल हैं, जो बेहद कम खर्च में रात में ठहरने की सुविधा प्रदान करते हैं। अगर आप फैमिली के साथ जा रहे हैं तो भी गोवा जाकर होटल बुक करने से अच्छा है कि आप ऑनलाइन रूम बुक करें। इससे आपको दो फायदे होंगे। गोवा पर्यटन विभाग ने समुद्र किनारे कई टूरिस्ट होम और हट बना रखे है इसके साथ ही बेड सुविधा भी उपलब्ध है साथ ही गोवा में कई महंगे आलीशान हर बजट के होटल्स और रिसॉर्ट्स उपलब्ध है। गोवा पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए टूरिस्ट होम का किराया आपके बजट में हैं। टूरिस्ट होम के किराया की बात करें तो यह प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से लिया जाता हैं। वही गोवा में कई होटल्स है जिनका किराया 3 हजार से लेकर 10 हजार से अधिक है। वही रिसॉर्ट्स का किराया 5 हजार रूपये प्रति दिन से लेकर 50 हजार रूपये प्रतिदिन तक है।
गोवा में ऐसे करे यात्रा
स्थानीय बसें गोवा में यात्रा करने के सबसे अच्छे और सस्ते साधनों में से एक हैं। गोवा में बसों का एक बड़ा नेटवर्क है। बहुत सारी बसें हैं जो सुबह 7 से शाम 7 बजे के बीच चलती हैं। इसलिए, चाहे आप समुद्र तटों की यात्रा करना चाहते है तो आप इन बसों का प्रयोग कर सकते हैं यहां तक कि अगर आप कैंडोलिम से कैलंग्यूट, कैलांगुट से बागा, बागा से अंजुना और दूसरे समुद्र तट पर जाना चाहते हैं तो आप बस ले सकते हैं।