भोपाल। ट्रेन से यात्रा करने वालो के लिए अच्छी खबर। रेलवे बोर्ड की ओर से आदेश जारी किया गया है कि कोविद -19 महामारी के कारण ट्रेन में यात्रियों को कंबल, चादर, तौलिया देना बंद कर दिया गया था जिसे फिर से चालू किया जा रहा है। इसके साथ ही ट्रेनों की खिड़कियों में पर्दा भी लगाना बंद कर दिया गया था जिसे अब फिर से लगाया जाएगा।
सर्विस तुरंत हुई चालू
भोपाल रेल मंडल के द्वारा ये सर्विस रेलवे बोर्ड के निर्देश मिलने के बाद फिर से शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण यात्रियों को चादर, तकिया और कंबल देना बंद कर दिया गया था। कोरोना में कमी आने के बाद ये सर्विस फिर से शुरू की जा रही है। रेलवे ने इसे तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया है।
Railways withdraws restriction on provision of linen, blankets and curtains inside trains with immediate effect.https://t.co/6luqA6Ri4r pic.twitter.com/fHOYoh8JLJ
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 10, 2022