Punjab Election Result : पंजाब में वोटों की गिनती जारी है लेकिन स्थिति साफ हो चुकी है। पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। वही कांग्रेस पार्टी के लिए बुरी खबर है। कांग्रेस पार्टी के प्रमुख चेहरे नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव हार चुके हैं। सिद्धू अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़े थे। चुनाव हारने के बाद नवजोत सिद्धू ने कहा है कि जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है… पंजाब की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करें… आम आदमी पार्टी को बधाई!!!
चन्नी भी हारे चुनाव
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से चुनाव हार चुके हैं। इसके अलावा कैप्टन अमरिंदर सिंह भी चुनाव हार चुके है। तो वही अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद पीछे चल रही है। बता दें ंिक पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 8 बजे शुरू हो चुकी थी सबसे पहले डाक मतपत्रों को गिना गया था
पूर्व सीएम रावत पीछे
वही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीर रावत अपनी विधानसभा सीट कुआं विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार से करीब 7 हजार 347 वोटों से पीछे चल रहे है। बता दें कि उत्तराखंड में कांग्रेस से हरीश रावत सीएम पद के प्रबल दावेदार है। हालांकि अभी नतीजे पूरी तरह से सामने नहीं आएं है। उत्तराखंड कांग्रेस के विशेष पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। आपको बता दें कि उत्तराखंड की 70 सीटें पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने है।