नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का डंका अमेरिका (US) में भी बजने लगा है। अमेरिका के टेक्सास प्रदेश के ह्यूस्टन शहर में हाउडी योगी कार रैली का आयोजन यहां रहने वाले प्रवासी भारतीयों ने किया। बता दें कि यह वही शहर है जहां हाउडी मोदी का आयोजन किया गया था। यहां पर हाउडी योगी 2022 (Howdy Yogi) के नाम से एक कार रैली का आयोजन किया गया। रैली में शामिल होने वाले लोगों ने कहा कि हमने योगी आदित्यनाथ के फिर से मुख्यमंत्री चुने जाने के समर्थन में रैली का आयोजन किया गया है।
रैली में शामिल लोगों का कहना था कि यूपी में सभी कार्यों को धर्म, जाति, लिंग या राजनीतिक संबद्धता के आधार पर बिना किसी भेदभाव के किया गया है। ह्यूस्टन में प्रवासी भारतीय समुदाय (Pravasi Bharatiya community) के यूपी के साथ मजबूत व्यक्तिगत, पारिवारिक और भावनात्मक संबंध हैं। इस समुदाय का मानना है कि मोदी-योगी की सुशासन-समर्थक, अविनाशी, दूरदर्शी और निष्पक्ष डबल इंजन वाली सरकार का तालमेल अगले 5 साल तक जरूरी है, जैसा कि बीते पांच सालों से हो रहा है।
रैली निकालने को लेकर दी गई हिंसक धमकी
ह्यूस्टन में आयोजित हुई इस कार रैली का आयोजन हरि अय्यर, राज पटेल, डॉ अशोक जैन, मनीषा गांधी, जिया मंजरी, और कई अन्य प्रवासी भारतीयों ने किया। वहीं रैली निकालने के दौरान कुछ तत्वों ने रैली में शामिल लोगों को हिंसा की धमकियां दी और रैली को रोकने की कोशिश भी की। रैली के आयोजकों ने बताया कि इसके लिए ग्रेटर ह्यूस्टन क्षेत्र में तीन अलग-अलग पुलिस विभागों की मदद ली गई।