नई दिल्ली। मतगणना में दिखते रुझान नतीजों में तब्दील होते हुए नजर आ रहे है। यूपी में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ एवं पीएम नरेंद्र मोदी का जादू चलता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं यूपी में योगी आदित्यनाथ अपनी ऐतिहासिक जीत की ओर लगातार बढ़ रहे है। अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा उत्तर प्रदेश के सीएम बनते है तो पार्टी में उनका कद और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। ऐसे में भाजपा पार्टी का हाईकमान योगी को संसदीय बोर्ड के मेंबर बना सकता है। होली के आसपास बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा संसदीय बोर्ड का पुनर्गठन करेंगे, जिसमें योगी आदित्यनाथ को बोर्ड में शामिल किया जा सकता है। वही यह घोषणा 18 से 20 मार्च के बीच हो सकती है।
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में बहुमत हासिल करती नजर आ रही है। अभी तक 399 सीटों पर जिस तरह के रुझान आए हैं उसको देखकर लगता है कि बीजेपी सरकार बना सकती है, फिलहाल भाजपा 268 सीटों पर आगे चल रही है। ऐसे में भाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की हर कोशिश फेल साबित होती हुई साबित हो रही है। इसके साथ ही यूपी में कांग्रेस का सूपड़ा लगभग साफ हो गया है।
रुझान के हिसाब से दोपहर 12 बजे तक बीजेपी को 270 सीटों पर बढ़त मिली हुई थी। सरकार बनाने के लिए 202 सीटों की जरूरत है, लेकिन पार्टी ने खुद 274 सीटों पर बढ़त बना ली है। ऐसे में पार्टी बहुमत के बेहद नजदीक है। वहीं अगर योगी दोबारा अपनी सरकार उत्तर प्रदेश में बना लेते हैं। तो यह यूपी पहली बार होगा कि कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में आएगी।