उत्तर प्रदेश- उत्तरांखड समेत पांच राज्यों के लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो चुकी है। पोस्ट बैलट से पहले रूझान उत्तराखंड में बीजेपी आगे है, जबकि UP में भी बीजेपी आगे है। उत्तरप्रदेश में बीजेपी 66 सीटों पर आगे है, वही समाजवादी पार्टी 58 सीटों पर आगें है तो वही पंजाब बात करे तो पंजाब में आप पार्टी 27 सीटों पर आगे है वही कांग्रेस 17 सीटे, बीजेपी 2 और अकाली दल 05 सीटों पर आगे है।
अखिलेश ने किया ट्वीट
इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का
वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ कामतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद!
‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 10, 2022
उत्तरप्रदेश में कौन आगे कौन पीछे
– गोरखपुर से योगी आगे, करहल से अखिलेश आगे
– फाजिलनगर सीट से समाजवादी पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं।
– जहूराबाद से ओम प्रकाश राजभर आगे
– सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य आगे
– सरधना से बीजेपी के संगीत सोम आगे
– स्वार से सपा के अब्दुल्ला आजम आगे
– अमेठी से बीजेपी के संजय सिंह आगे
– देवरिया से बीजेपी के शलभमणि आगे
– लखनऊ कैंट से बीजेपी आगे।
– लखनऊ पूर्वी से BJP के आशुतोष टंडन आगे
– लखनऊ कैंट से BJP के बृजेश पाठक आगे
– लखनऊ मध्य से सपा के रविदास मेहरोत्रा आगे.
– बक्शी का तालाब से SP के गोमती यादव आगे
– मोहनलालगंज से सपा की सुशीला सरोज आगे
– लखनऊ की मलिहाबाद से BJP की जया देवी आगे।
UP Result Live
BJP- 147+
SP- 71+
BSP- 02+
UK Result Live
BJP-28+
INC- 24+
Punjab Result Live
INC- 17+
BJP- 02+
AAP- 49+
GOA Result Live
BJP- 16+
INC-19+
आपकों बता दें कि देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश से बीजेपी और पीएम मोदी के लिए काफी अहम है क्योंकि यूपी राज्य में सबसे अधिक 80 लोकसभा सीटें है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में दो महीने लंबी चली कवायद के बाद आज चुनावी नजीतें देश के समाने होंगे आज वोटों की गिनती हो रही है और कुछ ही समय में नतीजे सामने आ जाएंगे। पांच राज्यों में से सबसे ज्यादा चर्चा यूपी की है। यूपी के कुछ उम्मीदवार है जिनपर देशभर की खास नजरे है। उत्तरप्रदेश विधानसभा की कुल 403 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे आने शुरू हो चुके है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कुल सात चरणों में वोटिंग हुई थी।