वाशिंगटन। भारतीय-अमेरिकी गैर लाभकारी संस्था ‘सेवा इंटरनेशनल’ को उसके मानवीय कार्यों के लिए ‘ऑर्गेनाइजेशन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सांसद डेनी डेविस ने हाल में आयोजित एक समारोह में सेवा इंटरनेशनल को ‘अमेरिकन मल्टी एथिनिक कोलेजन’ (एएमईसी) का यह वार्षिक पुरस्कार दिया। डेविस ने पिछले कुछ साल में कई देशों में किए गए मानवीय कार्यों के लिए ‘सेवा इंटरनेशनल’ की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह संगठन आगामी वर्षों में भी लोगों की सेवा करना जारी रखेगा।
ग्लोबल कम्युनिटी अवार्ड प्रदान किया
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एएमईसी ने एक परोपकारी समूह के रूप में ‘सेवा इंटरनेशनल’ की सराहना की और कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान भारत, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, गुयाना, दक्षिण अफ्रीका और अन्य देशों की मदद करने में उसकी भूमिका के लिए उसे ‘ग्लोबल कम्युनिटी अवार्ड’ प्रदान किया। ‘सेवा इंटरनेशनल’ की शिकागो चैप्टर समन्वयक दीप्ति देसाई ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘5,000 स्वयंसेवकों और 1,50,000 से अधिक दान कर्ताओं के साथ सेवा इंटरनेशनल ने अपने मानवीय कार्यों के जरिए समाज पर एक बड़ा प्रभाव डाला है। हम हमेशा समर्थकों और स्वयंसेवकों की तलाश में रहते हैं। कृपया हमसे जुड़ें।’’