ग्वालियर। अक्सर ऐसा होता है कि बच्चे के जन्म के बाद उसका नाम सोचने में ही पेरेंट्स को काफी सोच—विचार करना पड़ता है। लेकिन यहां तो एक बच्ची का नाम के साथ—साथ उसका जन्म स्थान भी बड़ा यादगार बन गया है। जी हां दरअसल, बीते दिन शहर में एक बड़ा ही रोचक मामला आया है। जहां दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से महोबा के लिये यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से सफर कर रही एक महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद उसका नाम ही क्रांति रख दिया गया।
ऐसे हुआ जन्म —
आपको बता दें आगरा-ग्वालियर के बीच सफर के दौरान ट्रेन में बैठी महिला को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया। चूंकि बच्ची का जन्म यूपी संपर्क क्रांति ट्रेन में हुआ है। जिस कारण पिता ने उसका नाम क्रांति रख दिया। जैसे ही बच्ची के जन्म की सूचना प्राप्त हुई, मौके पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की महिला अधिकारी पहुंच गई। जिसके बाद महिला अधिकारी ने मां—बच्चे को मुरार जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जिसकी जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को स्वस्थ्य बताया है।
यूपी सम्पर्क क्रांति में सफर के दौरान एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा हुई और ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया।
आरपीएफ एवं स्टेशन स्टाफ की मदद से महिला और नवजात को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।https://t.co/DNM7gHR90t
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 6, 2022