नई दिल्ली| HMD Global अपने नए नोकिया फोन को लॉन्च कर रही है, इसके साथ ही नोकिया अपने पुराने मॉडलों को भी फिर जिंदा करके मार्केट में ला रही है। नोकिया का इसी का सबसे लेटेस्ट डिवाइस Nokia 2760 फीचर फोन है। यह नया Nokia 2760 Flip, एक क्लैमशेल डिज़ाइन वाला प्रोडक्ट है, यह मोबाइल संयुक्त राज्य में महज 19 डॉलर (1,443 रुपये) में बेचा जा रहा है। फोन में 2.8-इंच की डिस्प्ले के साथ 5 MP का कैमरा व दमदार बैटरी दी गई है।
Flip Price In India
Nokia 2760 Flip मोबाइल फोन ब्लैक कलर में वॉलमार्ट, स्ट्रेट टॉक और TracFone से 19 डॉलर (1,443 रुपये) की प्राइज पर खरीदा जा सकता है।
Flip Specifications
Nokia 2760 Flip के इंटर्नल स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह डिवाइस 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाता है, जो 4GB स्टोरेज के वैरियंट के साथ उपलब्ध है। इसमें 2.83 इंच का एलसीडी डिस्प्ले सिस्टम है साथ ही साथ इस मोबाइल में 1.77 इंच का बाहरी डिस्प्ले भी मौजूद है। कंपनी ने इसे ज्यादा से ज्यादा उपयोगी बनाने की कोशिश की है। जिसके लिए इसमें बुनियादी फीचर्स पर खासतौर पर फोकस किया गया है। जैसे कि कैलकुलेटर, अलार्म जैसे कुछ बुनियादी ऐप्स के साथ कॉलिंग फीचर।
Flip Camera
Nokia 2760 Flip एक अच्छे कैमरे के साथ आता है। इसके बैक पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर फ्लैश के साथ मौजूद है। साथ ही साथ यह डिवाइस ब्राउजिंग, ईमेल जैसे कामों के लिए इन बिल्ट ऐप्स के साथ आता है।
Flip Battery
कंपनी इस मोबाइल में एक दमदार बैटरी होने का दावा कर रही है। कंपनी का कहना है कि यह सिंगल चार्ज में 3.8 घंटे का टॉकटाइम व 18 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देता है। डिवाइस में कीपैड पर बड़े बटन भी मौजूद हैं।