दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में घरेलू झगड़े के चलते एक बहू ने अपनी सास को आग के हवाले कर दिया। आग से महिला गंभीर रूप से जल गई। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं हालत बिगड़ने पर पीड़िता को जबलपुर रेफर किया गया है। यह पूरी घटना दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के पटी नंदलाल गांव की है। जहां 1 मार्च की रात कोको बहू ने अपनी सास को आग लगा दी, महिला की चीख पुकार सुनकर घरवालों और पड़ोसियों ने जैसे-तैसे आग को बुझाया। तब तक पीड़िता 70% से ज्यादा जल चुकी थी। महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।
सोते समय लगाई आग
दमोह जिले के नोहटा थाना इलाके के पटी नंदलाल गांव में पीड़िता अशोकरानी पति रमेश रैकवार (48) को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह 70% से ज्यादा जल चुकी थी। वहीं महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया। पीड़िता अशोकरानी ने अपनी बहू लीला पति भरत पर उसे जलाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के मुताबिक 1 मार्च की 11-12 बजे जब वह अपने कमरे में सो रही थी, उस वक्त उसकी बहु लीला ने उस पर केरोसिन छिड़कर कर आग लगा दी।
चीख सुनकर लोगों ने बुझाई आग
पीड़िता अशोकरानी के मुताबिक जैसे ही बहु ने उसे आग लगाई तो वह घबराकर चीखने लगी। जिसके बाद चीख सुनकर परिवार व आसपास के लोग आए और उन्होंने आग बुझाई। वहीं आग बुझाने के बाद झुलसी हुई हालत में महिला को देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अशोकरानी का कहना है कि— ‘मेरे बेटे भरत की करीब 2 साल पहले पन्ना जिले की लीला से शादी हुई थी। लेकिन, वह शुरूआत से ही ससुराल नहीं आना चाहती थी। साथ ही वह अपने पति के साथ भी अच्छा बर्ताव नहीं करती। उसका बच्चा भी मायके में ही हुआ। लेकिन हम लोगों कभी भी बहू से कुछ भी नहीं कहा।
बयानों के आधार पर होगी कार्रवाई
पड़ित महिला के मुताबिक, करीब एक महीने पहले वह अपनी बहू को मनाकर ससुराल लाए थें लेकिन, यहां आने के तुरंत बाद ही वह अपने मायके जाने के लिए रोजाना झगड़ने लगी। 1 मार्च की रात भी इसी सब को लेकर थोड़ा झगड़ा हुआ था। जिसके बाद ससुराल वालों ने बहू को अगले दिन मायके भेज देने का वायदा भी कर दिया था। लेकिन, रात को ही बहू ने अपनी सास पर केरोसीन डालकर आग लगा दी। नोहटा थाना प्रभारी विकास चौहान का कहना है कि — ‘बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’