वीवो (Vivo) पहले ही अपने अधिकांश मिड-रेंज और प्रीमियम डिवाइस 5G के साथ लांच कर चुका है। वहीं यह अब लोअर बजट मोबाइल Y सीरीज लाइनअप को लेटेस्ट कनेक्टिविटी में अपग्रेड कर रहा है। इसी के तहत वीवो (Vivo) ने नया मोबाइल Vivo Y33s 5G लांच किया है। Vivo ने पिछले साल Y33s 4G लांच किया था। यह उसी का अपग्रेड वैरियंट है।
Vivo Y33s 5G के स्पेसिफिकेशन्स
- Vivo Y33s 5G मोबाइल लगभग 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। जो 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है।
- मोबाइल में सामने वाटरड्रॉप नॉच के साथ 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं पीछे साइड 13MP प्रायमरी कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा लगा हुआ है।
- इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 700 ऑक्टा-कोर चिपसेट लगा हुआ है।
- Vivo Y33s 5G 5000mAh बैटरी बैकअप के साथ आता है। जिसमें 18W की फास्ट चार्जिंग दी गई है।
- इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, हेडफोन जैक और इन्फ्रारेड सेंसर भी दिया गया है।
- यह तीन वेरियंट 4GB रैम 128GB स्टोरेज, 6GB रैम 128GB और 8GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं इसमें 1TB तक की माइक्रोएसडी कार्ड लगाई जा सकती है।
Vivo Y33s 5G की कीमत
Vivo Y33s 5G को चीन मार्केट में लांच किया गया है जो जल्द ही भारत में भी मिलेगा। भारत में 18 मार्च 2022 को इसके लांच होने की उम्मीद है। इसके 4GB + 128GB वेरियंट की कीमत CNY 1,299 (लगभग 15,500 रुपये), 6GB + 128GB वेरियंट की कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,500 रुपये) और 8GB + 128GB वेरियंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 19,100 रुपये) रखी गई है।