असुस (Asus) भारत में आज अपना नया स्मार्टफोन ASUS 8Z लांच किया है। इसका जिस हिसाब से प्राइज प्रीमियम है उसी हिसाब से इसके फीचर्स भी प्रीमियम हैं। इस स्मार्ट फोन का टीजर कंपनी काफी लंबे समय से जारी कर चुकी थी जिसे आज लांच कर दी है। इस फोन को कंपनी ने 42,999 रूपए में लांच किया है।
जानते हैं ASUS 8Z के खास फीचर्स ।
- ASUS 8Z में क्वालकोम का लेटेस्ट स्नेपड्रैगन 888 प्रोसेसर लगा हुआ है। जो हाई लेवल परफॉर्मेंस देगा।
- असुस ने बताया कि यह मोबाइल ट्रली 5G सपोर्ट करेगा।
- यह मोबाइल IP68 डस्ट एंड वाटर रेसीडेट के साथ आता है। यह फोन आधे घंटे तक 1.5 मीटर पानी के अंदर जाने के बाद भी खराब नहीं होगा। वहीं इसके अंदर धूल भी नहीं जाएगी।
- ASUS 8z में 5.9 इंच का एस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है।
- इसका डिस्पले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया गया है जो एचडीआर 10 प्लस को सपोर्ट करता है।
- इस स्मार्टफोन में 12MP Sony IMX663 सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स 686 सेंसर वाला कैमरा है। वहीं दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का लगा हुआ है। यह सोनी आईएमएक्स 363 का अल्ट्रा वाइड कैमरा है।
- इसमें मोशन ट्रैकिंग, 4K अल्ट्रा यूएचडी 120 एफपीएस स्लो मोशन के साथ 8K वीडियो रिकाडिंग का भी फीचर दिया हुआ है।
- इसमें 4 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- इसमें डुअल सिम सपोर्ट, वाईफाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है।
- इसमे 8 GB LPDDR5 फास्ट रैम लगी हुई है। इसके साथ ही 128GB UFS3.1 फास्ट स्टोरेज वाली रोम लगी हुई है।