नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच युध्द के बाद से सोने के दामों में तेजी देखी जा रही है। अनुमान है कि सोने के दामों में और ज्यादा इजाफा हो सकता है। ऐसे समय में सरकार सस्ते दामों में सोना बेचने वाली है। दरअसल सरकार आपके लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की ऑफर लेकर आई है। आप 28 फरवरी से 4 मार्च के बीच सोने में निवेश कर सकते हैं।
क्या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड होता है, जिसे RBI की तरफ से जारी किया जाता है। इसे डीमैट के रूप में परिवर्तित कराया जा सकता है। इसका मूल्य सोने के वजन में होता है। यदि बॉन्ड पांच ग्राम सोने का है, तो पांच ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी, उतनी ही बॉन्ड की कीमत होगी। सरकार ने इसकी शुरूआत 2015 से की थी। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दसवीं सीरीज के लिए इश्यू प्राइस 5109 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मुताबिक गोल्ड बॉन्ड की कीमत इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा प्रकाशित 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत से लिंक होती है।
ऑनलाइन खरीदारी करने पर डिस्काउंट
अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो इसमें आपको 50 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। लेकिन इसके लिए आपको डिजिटल मोड में पेमेंट करना होगा। अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपके लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,059 रुपये प्रति ग्राम रहेगा।
कैसे खरीदें गोल्ड बॉन्ड
अगर गोल्ड बॉन्ड की खरीदारी की बात की जाए तो निवेशक इसे स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), डाकघर और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges), NSE और BSE के माध्यम से खरीद सकते हैं। स्माल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक में इनकी बिक्री नहीं होती है।
कितना खरीद सकते हैं गोल्ड बॉन्ड
आपको बता दें कि आप मैक्सिमम 4 किलोग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकते हैं। इसके अलावा ट्रस्ट या फिर किसी संस्था की बात की जाए तो वह 20 किग्रा तक के बॉन्ड खरीद सकती हैं।
मैच्योरिटी पीरियड
गोल्ड बॉन्ड का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल का होता है, लेकिन आप 5 साल बाद भी अपने पैसे निकाल सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इश्यू प्राइस पर हर साल 2.50% का निश्चित ब्याज मिलता है। यह पैसा हर 6 महीने में आपके खाते में पहुंच जाता है।