इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर के दौरे में है। वहां मेरी पॉलिसी मेरे हाथ का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आलावा नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में फसल बीमा पॉलिसी का वितरण भी किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने इस अभिनव योजना की शुरुआत के लिए इंदौर को चुना। आगे उन्होंने बताया कि हमने विभिन्न माध्यमों से किसानों के खातों में एक लाख 72 हजार 894 करोड़ रु विगत 22 महीनों में डाले हैं यह अपने आप में चमत्कार है।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सांवेर में बड़ी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण काफी कम हो गया है। आने वाले समय में महाशिवरात्रि है इसे खूब धूमधाम और उमंग के साथ मनाइए। होली और रंगपंचमी भी खूब धूमधाम से मनाइए। गेर निकालें और त्यौहार का भरपूर आनंद लें।
इंदौर में रंग पंचमी के मौके पर रंगारंग गेर निकाली जाती है लेकिन कोरोना के कारण इंदौर में पिछले दो साल से रंगपंचमी पर गेर नहीं निकाली जा सकी है। गेर शहर के प्रमुख सड़कों से होकर निकली जाती है। इसमें लोगों पर पानी में घुले रंगों की बौछार की जाती है और जमकर रंग-गुलाल उड़ाया जाता है। रंगपंचमी की शुरूआत होल्कर शासनकाल में हुई थी तभी से यह हर साल मनाया जाता है।