भोपाल। रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों में भोपाल की एक बेटी भी शामिल है, जो एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए यहां गई थी। हमले के बाद से परिवार में चिंता का माहौल है, क्योंकि जहां छात्रा ठहरे हैं उस शहर में भी धमाके हुए हैं। यूक्रेन में बेटी पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन परिवार में चिंता बनी हुई है। जंग के माहौल में फंसी भोपाल की बेटी से चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने की यूक्रेन में फंसी छात्रा दिव्या सिंह से बात की। मंत्री ने छात्रा को मदद का आश्वाशन दिया है, मंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। मंत्री ने छात्रा से कहा आप सभी छात्रों धैर्य बनाए रखे हर संभव मदद आपकी की जाएगी मंत्री ने यूक्रेन के तेरनोपिल में फंसी भोपाल की छात्रा दिव्या सिंह से बात की और बताया कि MBBS की पढ़ाई करने गई है दिव्या यूक्रेन गई है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने भी दिव्या से बात की साथ ही प्रधानमंत्री से मदद की अपील की।
#यूक्रेन में फंसी छात्रा दिव्या सिंह से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर उनका कुशलक्षेम जानी… मेरा केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी जी से निवेदन है कि तुरंत इन छात्रों को यूक्रेन से निकालने की व्यवस्था करें॥@narendramodi @RahulGandhi @OfficeOfKNath @digvijaya_28 @INCIndia pic.twitter.com/BPlPPAbY3y
— P. C. Sharma (@pcsharmainc) February 25, 2022