जबलपुर। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश सरकार मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए पहले ही केंद्र को प्रस्ताव भेज चुकी है। प्रदेश के विद्यार्थियों के चिकित्सा शिक्षा के लिए विदेश जाने के सवाल पर मिश्रा ने कहा, ‘‘ प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए केंद्र को एक प्रस्ताव भेजा था और इस मामले में नियमित तौर पर स्मरणपत्र केंद्र को भेजे जा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि सीटों की संख्या पिछली बार सालों पहले बढ़ाई गई थी। मिश्रा यहां केंद्रीय जेल के पास नेताजी सुभाषचंद्र बोस बैरक का दौरा करने आए थे। इस बैरक को पिछले महीने जनता के दर्शन के लिए खोला गया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की कार्यकर्ताओं को एकता की नसीहत अन्यथा 2023 का चुनाव कांग्रेस के लिए आखिरी चुनाव होने वाले बयान के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सिंह अब 74 साल के हो गए हैं और यदि कांग्रेस 2023 का विधानसभा चुनाव नहीं जीतती है, तो वह जानते हैं उन्हें 2028 के चुनाव में बहुत ताकत लगेगी क्योंकि तब तक वह 80 साल के हो जायेंगे।