रूस और यूक्रेन के बीच छीड़ी जंग के बीच सोशल मीडिया पर एक बंदूकधारी महिला की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि महिला हथियारों से लैस है। महिला के हाथ में एक अधुनिक बंदूक है। वही पास में कई बुलेट्स रखी हुई है। बंदूकधारी इस महिला का नाम अलीसा बताया जा रह है, जो यूक्रेन की राजधानी कीव की रहने वाली हैं। खबरों के अनुसार 38 साल की अलीसा का एक 7 साल का बच्चा भी है। अलीसा प्रादेशिक रक्षा बल में शामिल हैं।
अलीसा ने ली एक साल की ट्रेनिंग
खबरों के अनुसार असीला ने आर्मी में शामिल होने के बाद साइबर सुरक्षा में भी काम करती है। वह मीडिया रिलेशन स्पेशलिस्ट भी हैं। अलीसा ने नौकरी के साथ-साथ शूटिंग की ट्रेनिंग भी ले है। इसके अलावा उन्होंने युद्ध कौशल भी सीखा है। शूटिंग और युद्ध कौशल में निपूर्ण होने के बाद अलीसा डिफेंस यूनिट में शामिल हो गईं।
अलीसा के पास है 2 कैलिबर गन
अलीसा के पास 2 कैलिबर गन हैं। अलीसा एक गन अपने घर में रखती है। वही दूसरी गन को वह ट्रेनिंग पर लेकर जाती हैं। अलीसा का कहना है कि उन्हें पता है कि युद्ध का माहौल कैसा होता है। युद्ध के दौरान सुरक्षित स्थान तक कैसे जाना है। अलीसा ने कहा है कि अगर में आग में हूं तो उस दौरान मुझे क्या करना है, यह मुझे पता है। अगर ऐसी स्थित में मेरे दोस्त, पडोसी या नागरिक आग में फंस जाते है, तो मुझे क्या करना है। मुझे कैसे उनकी मदद करना है।
50 देशों की यात्रा कर चुकी है अलीसा
अलीसा मोटर साइकिल की बड़ी फैन हैं वह अपने पति के साथ अबतक करीब 50 देशों की यात्रा कर चुकी है। उनकी हमेशा कोशिश रहती है कि उनकी ट्रेनिंग न छूटे। उनका कहना है कि मेरी ट्रेनिंग किसी स्थिति में नहीं छूटनी चाहिए और न ही कोई मुझे ट्रेनिंग पर जाने से रोक सकता। क्योंकि मुझे रोजानना नए नए स्किल्स सीखना है।