बैतूल। बैतूल में दानापुर से सिकंदराबाद Baitul Train Fire जा रही ट्रेन में एक बड़ा हादसा टल गया। आपको बता दें गाड़ी नंबर 12731 दानापुर एक्सप्रेस में ये हादसा हुआ। जहां ट्रेन के जनरल बोगी में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पहले फायर उपकरण और बाद में फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना की वजह अन्य ट्रेन 45 मिनट से ज्यादा विलंब से सकीं। घटना को देखते हुए यात्रियों में हडकंप मच गया।
आखिर हुआ क्या था —
RPF प्रभारी केबी सिंह के अनुसार ट्रेन में बैतूल स्टेशन आने के पहले रेलवे ओवरब्रिज के पास चेन पुलिंग हुई थी। यात्रियों ने शिकायत की थी कि गार्ड कोच से अगले कोच के दरवाजे के पास से धुआं उठता दिखाई दे रहा था। जिसके बाद इस बोगी के यात्रियों को स्लीपर कोच में शिफ्ट किया गया। फायर उपकरण से धुंए पर कंट्रोल किया गया। फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। बैतूल रेल स्टेशन प्रबंधक द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक कोच के अंदर पैनल में आग की जानकारी प्राप्त हुई थी। मामूली धुआं उठ रहा था। पर कोशिश के बाद इस पर काबू पा लिया गया था।