नई दिल्ली। कच्चा बादाम गाकर सोशल मिडिया पर धमाल मचाने वाले सिंगर के बारे में हर कोई जानना चाहता है,जिनके गाने पर लाखों लोगों ने अभी तक रील बना चुके है जो काफी वायरल हो रहे है। कच्चा बादाम गाने वाला शख्स कोई प्रोफेशनल सिंगर नहीं है बल्कि एक छोटे से गांव के रहने वाले मूंगफली विक्रेता है। वीडियो वायरल होने के बाद से ही लोग इनके बारे में सर्च कर रहे है आपको बता दे कि इनका नाम भुबन बादायकर है , ये पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के कुरालजुगरी गांव में रहते है।
रातो रत बदली किस्मत
कच्चा बादाम वायरल होने के बाद गोधुलिबेलिया म्यूजिक (Godhulibelia Music) के गोपाल घोष ने कहा कि भुबन बादायकर को एक म्यूजिक कंपनी ने उनके वायरल सॉन्ग के लिए तीन लाख रुपये का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है जिसमे से पचास प्रतिशत भुगतान कम्पनी उन्हें कर भी चुकी है। वीडियो वाइरल होने के बाद अब भुबन बादायकर मूंगफली बेचना बंद कर दिया है। अब वो सिंगिंग में सक्रीय हैं। उन्हें अब कोलकता के बड़े-बड़े नाइट क्लब्स में परफॉर्म करने का ऑफर आता है और वंहा वो परफॉमेंस देते है।