भोपाल। भोपाल। अगर आप एमपी बोर्ड से 5वीं और 8वीं के एग्जाम देने वाले हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। जी हां पहली को ये कि इस कक्षा की परीक्षाएं 1 अप्रैल से शुरू होने वाली है। लेकिन दूसरी सबसे बड़ी खबर यदि आप इस परीक्षा में फेल हो जाते हैं। तो आपके लिए एक और मौका दिया जाएगा। जी हां राज्य शिक्षा केंद्र ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। आपको बता दें प्रदेश में 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं चाल रही हैं। तो वहीं एक माह बाद 1 अप्रैल से 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं शुरु होने वाली है।
इतने अंक के आएंगे प्रश्न —
आपको बता दें परीक्षा में 60 अंक लिखित के और 40 अंक प्रोजेक्ट बेस्ड प्रश्न आएंगे। छात्रों को हर विषय में 33 फीसदी अंक लाना जरूरी होगा। इतना ही नहीं फेल हुए छात्रों के लिए 2 महीने बाद फिर परीक्षा ली जाएगी।
कक्षा 5वीं और 8वीं का वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित
➡️कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा 1 अप्रैल 2022 से आयोजित की जाएगी#SchoolEducationMP#ExamTime#JansamparkMP pic.twitter.com/h6ij6wBiLI
— School Education Department, MP (@schooledump) February 21, 2022