उज्जैन। बाबा की नगर Ujjain Mahakal Shiv Navratri 2022 उज्जैन महाकाल में शिव नवरात्रि का पर्व सोमवार से शुरू हो चुका है। पहले दिन भगवान का मंडप सजा कर हल्दी की रस्म के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई। दूसरा दिन शेषनाग के रूप में किया जाएगा। आपको बता दें देश में सिर्फ महाकाल मंदिर में शिव नवरात्रि ही मनाई जाती है। नौ दिन शिव नवरात्रि पर्व में 9 दिनों के श्रृंगार 11 ब्रहृमणों द्वारा किया जाएगा।
सोमवार को चढ़ी हल्दी —
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में आज से शिव नवरात्रि प्रारंभ हो चुका है। आपको बता दें पूरे विश्व में महाकाल एक मात्र ऐसा मंदि है जहां शिव नवरात्रि मनाई जाती है। जिसमें देवों के देव महादेव को वस्त्र धारण कराए गए। 10 भोग आरती के बाद सुबह नेवेध्यकक्षय में चंद्रमौलेश्वर व कोटि तीर्थ स्थित कोटेश्वर व रामेश्वर महादेव का पूजन किया गया। 11 ब्राह्मणो द्वारा पूजन की शुरुआत की गई।
11 ब्राहृमण करेंगे श्रृंगार
आपको बता दें आज से शुरू हुए इस नौ दिनी पर्व में भगवान महाकाल के नौ दिन नौ रूपों में श्रृंगार किया जाएगा। पहले दिन आ वस्त्रधारण श्रृंगार से शुरुआत होगी।
नौ दिन बाबा महाकाल का नौ रूपों में आकर्षक श्रृंगार
9 दिन में इन स्वरूपों में होगा श्रृंगार
21 तारीख को वस्त्रधारण श्रृंगार
22 को शेषनाग श्रृंगार
23 को घटाघोप श्रृंगार
24 को छबीना श्रृंगार
25 को होलकर श्रृंगार
26 को मनमहेश श्रृंगार
27 को उमामहेश श्रृंगार
28 फरवारी को शिव तांडव श्रृंगार
1 मार्च को महाशिवरात्रि पर सेहरा श्रृंगार
#महाशिवरात्रि महापर्व #2022 #शिवनवरात्री द्वितीय दिवस
जय श्री महाकालेश्वर दि 22-02-2022 को #ज्योतिर्लिङ्ग श्री #महाकालेश्वर जी का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन pic.twitter.com/bxiWZqs2IE— Shree Mahakaleshwar Ujjain (@ujjainmahakall) February 22, 2022