रांची। चारा घोटाले के तहत डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये के गबन के मामले में दोषी करार दिये गये राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत 38 दोषियों की सजा पर सोमवार दोपहर बहस पूरी होने के थोड़ी देर बाद फैसला सुनाया जिसमे लालू प्रसाद यादव पर रांची सीबीआई की विशेष अदालत ने 5 साल की कैद की सजा सुनाई है और साथ ही साथ लालू को 60 लाख रुपयों का जुर्माना भी लगाया है।
लालू ने किया ट्वीट
सजा मिलने के बाद लालू प्रसाद यादव ने ट्विटर पर अपने समर्थकों के लिए संदेश देते हुए कहा कि मैं उनसे लड़ता हूँ जो लोगों को आपस में लड़ाते है,वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फँसाते है, ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूँ, लड़ता ही रहूँगा, लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है ना आएगा। लालू ने आगे लिखा
अन्याय असमानता से
तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से
लड़ा हूँ लड़ता रहूँगा
डाल कर आँखों में आँखें
सच जिसकी ताक़त है
साथ है जिसके जनता
उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें।
कोर्ट के निर्णय आने के बाद लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि यह कोई अंतिम फैसला नहीं है, इसके ऊपर हाईकोर्ट में हमने इस मामले को रखा है. हमें पूर्ण विश्वास है कि हाईकोर्ट में लालू जी के पक्ष में फैसला होगा।
मैं उनसे लड़ता हूँ जो लोगों को आपस में लड़ाते है
वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फँसाते हैना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूँ, लड़ता ही रहूँगा
लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है ना आएगा।— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 21, 2022