उज्जैन। आज से शिव नवरात्रि Ujjain Mahakal Shiv Navratri 2022 की शुरुआत हो चुकी है। बाबा की नगरी उज्जैन में आज यानि 21 फरवरी से पूरे 9 दिन यानि 1 मार्च तक बाबा का पर्व मनाया जाएगा। जिसमें नौ दिन शिव रात्रि पर्व की शुरुआत हो चुकी है। वस्त्रधारण श्रृंगार से शुरुआत होकर महाशिवरात्रि पर सेहरा श्रृंगार से त्योहार का समापन होगा।
आज ये हुए कार्यक्रम —
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में आज से शिव नवरात्रि प्रारंभ हो चुका है। आपको बता दें पूरे विश्व में महाकाल एक मात्र ऐसा मंदि है जहां शिव नवरात्रि मनाई जाती है। जिसमें देवों के देव महादेव को वस्त्र धारण कराए गए। 10 भोग आरती के बाद सुबह नेवेध्यकक्षय में चंद्रमौलेश्वर व कोटि तीर्थ स्थित कोटेश्वर व रामेश्वर महादेव का पूजन किया गया। 11 ब्राह्मणो द्वारा पूजन की शुरुआत की गई।
11 ब्राहृमण करेंगे श्रृंगार
आपको बता दें आज से शुरू हुए इस नौ दिनी पर्व में भगवान महाकाल के नौ दिन नौ रूपों में श्रृंगार किया जाएगा। पहले दिन आ वस्त्रधारण श्रृंगार से शुरुआत होगी।
नौ दिन बाबा महाकाल का नौ रूपों में आकर्षक श्रृंगार
- 9 दिन में इन स्वरूपों में होगा श्रृंगार
- 21 तारीख को वस्त्रधारण श्रृंगार
- 22 को शेषनाग श्रृंगार
- 23 को घटाघोप श्रृंगार
- 24 को छबीना श्रृंगार
- 25 को होलकर श्रृंगार
- 26 को मनमहेश श्रृंगार
- 27 को उमामहेश श्रृंगार
- 28 फरवारी को शिव तांडव श्रृंगार
- 1 मार्च को महाशिवरात्रि पर सेहरा श्रृंगार