भोपाल। पूर्व सीएम उमा भारती MP News (Uma Bharti ) का शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उमा ने दावा किया कि एमपी में शराबबंदी होकर रहेगी। अपने इस दावे के साथ वह यह भी कहना नहीं भूलीं कि मैं सरकार नहीं बल्कि शराब के खिलाफ हूं। साथ ही उन्होंने इस मसले पर सीएम से चर्चा करने की भी बात कही।
सीएम शिवराज से की बात —
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बड़ा बयान, उन्होंने कहा कि में सरकार के खिलाफ नही हूं शराब के खिलाफ हूं और मध्य प्रदेश में शराबबंदी हो कर रहेगी , यह बात आज उमा भारती ने टीकमगढ़ में अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुये कही। उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर मेरी शिवराज जी से बात होने ही वाली है, में सरकार के खिलाफ नही हूं शराब के खिलाफ हूं।
उन्होंने कहा जागरूकता से जायेगी शराब और नशा मिटेगा, में उन्हीं से जाकर बात करूगी कि जागरूकता से यदि शराब और नशे को रोकने का कोई प्रोग्राम बनाये हो तो सहयोग करूगी अन्यथा में शराबबंदी में शराबबंदी का जो अनुरोध कर रही हूं उसको शिवराज जी मान लें, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी होकर रहेगी।