फायनेंस डेस्क। बाजार में आई गिरावट के बावजूद भी सरकारी कंपनी कोल इंडिया के स्टॉक ने मजबूत स्थिती बनाए रखी। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल coal india के शेयर को लेकर बुलिश दिखाई दे रहे हैं, वहीं ब्रोकरेज का मानना है कि इंटरनेशनल लेवल पर आने वाले दिनों में इस शेयर की डिमांड बढ़ेगी। गौर करने वाली बात है कि बाजार में गिरावट होने के बाद भी यह शेयर छः महीने महीने में कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत से लगभग तेज रहा, वहीं बीते 1 महीने में कंपनी के शेयर 3 फीसदी से भी ज्यादा मजबूत रहा। दरअसल ग्लोबल मार्केट में कोल की कमी का फायदा coal india को मिल सकता है। क्योंकि ग्लोबल मार्केट में कोल की कमी है।
आगे और कीमत बढ़ने की संभावना
स्टॉक मार्केट के जानकारों का मानना है कि आगे शेयर कीमतों में और इजाफा होने की संभावना है, जिसका फायदा coal india को मिलेगा। coal india के शेयर में ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी निवेश की सलाह दी है। इस ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि शेयर में 234 रूपये टारगेट के साथ निवेश किया जा सकता है। अभी शेयर की प्राइज 163 रूपये है वहीं 234 रूपये के टारगेट के साथ निवेश 43 प्रतिशत ज्यादा है। वित्त वर्ष 2022 में तमाम रूकावटों के बावजूद भी 9 महिने तक coal india कंपनी का बिजनेस मजबूत रहा है।
इसलिए coal india है मजबूत
इंडिया में वर्तमान में भी एनर्जी के प्राइमरी सोर्स के तौर पर कोयले पर निर्भरता दूसरे सोर्सेज से ज्यादा है, फैक्ट्रियां अभी भी बिजली पर ही निर्भर हैं जो कि आने वाले दशक तक थर्मल पावर पर ही निर्भरता बनाए रहेंगी। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक आगामी कुछ सालों में कोल की डिमांड ग्लोबल लेवल पर बढ़ने की उम्मीद है। जैसे ही इकोनॉमी में एक बार फिर तेजी आएगी तो कोल की डिमांड फिर बढ़ेगी, जिससे अंतर्राष्ट्रीय कीमतें भी बढ़ेंगी। coal india बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एक कंफर्टेबल पोजिशन में है।