भुवनेश्वर। ओडिशा में शुक्रवार को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और दोपहर एक बजे तक चलेगा। राज्य के 68 ब्लॉक में कुल 186 जिला परिषद क्षेत्रों, 1,514 पंचायत समिति क्षेत्रों और पंचायतों के 20,436 वार्ड के चुनाव के लिए करीब 62.10 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बुधवार को पहले चरण के मतदान के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए पुलिस के 240 प्लाटून तैनात किए गए हैं। एक प्लाटून में 30 पुलिस कर्मी होते हैं।
दूसरे चरण के तहत मतदान जारी
पहले चरण के मतदान के दौरान मतदान पेटियां छीनने, धांधली और मतदान केंद्रों पर हमले के आरोपों के बीच हुई हिंसा में करीब 50 लोग घायल हो गए थे। राज्य के निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि आंध्रप्रदेश की सीमा के पास स्थित कोटिया में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं जहां दूसरे चरण के तहत मतदान जारी है। राजधानी भुवनेश्वर में अधिकारियों ने बताया कि गांवों के समूह कोटिया पर ओडिशा और आंध्रप्रदेश दोनों ही राज्य दावा करते हैं इसलिए वहां व्यावधान डालने का प्रयास हो सकता है। उन्होंने बताया कि कोटिया ग्राम समूह में ओडिशा द्वारा तैनात किए गए सुरक्षा कर्मियों ने लोगों के मन में विश्वास जगाने के लिए फ्लैग मार्च किया। पिछले साल कोटिया ग्राम समूह के 21 में से छह गांवों में आंध्रप्रदेश ने पंचायत चुनाव कराए थे।