Bugsmirror Aman Pandey : आज के दौर को डिजिटल युग कहा जाए तो इसमें कोई दोराय नहीं है। क्योंकि आज के समय में दुनिया डिजिटल स्पेश बनने की ओर तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में देश की बड़ी कंपनियों को सिक्योंरिटी को लेकर काफी चिंता है। क्योंकि आज के डिजिटल के दौर में हमार निजी डेटा एक क्लिक में हाथ में आ जाता है। ऐसे में साइबर एक्सपर्ट लगातार धोखाधड़ी करने जैसे अपराधों को अंजाम देते आ रहे है। ऐसे में मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले अमन पांडे को गूगल ने 65 करोड़ का इनाम दिया है।
अमन को क्योंकि मिला 65 करोड़ का इनाम
बग्समिरर के संस्थापक इंडियन टेक एक्सपर्ट अमन पांडे के काम को मान्यता देते हुए गूगल ने 65 करोड़ रुपये का इनाम दिया है। गूगल ने अमन पांडे को एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में कमियों को खोजने के चलते पुरस्कृत किया है। अमन पांडे ने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में 232 कमियों को खोजा है। इतना ही नहीं गूगल ने अमन पांडे के काम को मान्यता दी और उनकी खोज की सराहना की।
कौन है अमन पांडे
अमन पांडे इंदौर के रहने वाले है। अमन ने बग्समिरर की स्थापना 2021 में इंदौर में की थी। अमन ने एनआईटी भोपाल से ग्रेजुएशन किया है। अमन पांडे की कंपनी बग्समिरर का मकसद साइबर सुरक्षा से संबंधित खतरों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान, उनमें कमियां और मजबूत करना है।