भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग Vishvash Sarang ने नरेला विधानसभा पहुंचे। यहां उन्होंने क्षेत्र के रहवासियों से मुलाकात की। इसके बाद वे लोगों से मुलाकात की। इसके बाद मंत्री विश्वास सारंग ने है नरेला में रहने वाले और पान की दुकान चलाने वाले युसूफ से मुलाकात की। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह ‘मिठास’ और आपका ‘विश्वास’ सदा बना रहे। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह है नरेला परिवार के युसूफ जी का ‘भारत पान पैलेस’। वर्षों से वे लोगों को स्वादिष्ट पान खिलाते आ रहे हैं, आज मैंने उनकी दुकान पर पान बना कर खिलाया।
Numerology: मूलांक 1 वालों के लिए खास होगा नया साल 2025, किस महीने मिलेगा प्रमोशन, कैसी रहेगी लव लाइफ, पढ़ें राशिफल
Numerolgy Ank Jyotish Mulank 1 New Year 2025 Rashifal: बहुत जल्द नए साल 2025 की शुरुआत होने वाली है। हर...