देश—दुनिया में रोजाना गाड़ियों के ब्रेक फेल होने के चलते दुर्घटनाएं होने की खबरें आती रहती हैं। चार पहिया वाहन चला रहा शख्य उस समय संकट मेंं आता है, जब उसकी कार के ब्रेक फेल हो जाता है। ऐसे स्थिति में आमतौर पर ड्राइव कर रहा शख्स काफी घबरा जाता है, उसका दिमाग काम करना बंद कर देता है और कोई बड़ी गलती कर बैठता है। जिसके चलते वह और कार में सवार यात्री किसी बड़े हादसे का शिकार हो जाते है। ऐसे संकट के समय में बड़ी सावधानी की जरूरत होती है। कार के ब्रेक फेल होने की स्थिति मेंं कार को कई तरीको से नियंत्रित किया जा सकता है।
जब कार के ब्रेक फेल होते है तो हमे कई प्रकार के संकेत मिलते है। जैसे की ब्रेक पेड का आवाज करना, ब्रेक कैलिपर्स का जाम होना, ब्रेक वायर का टूट जाना, ब्रेक फ्यूल कर लीक होना ऐसे कई संकेत मिलते है। लेकिन आपको ऐसे समय में घबराने की नहीं बल्कि हिम्मत से काम लेने की जरूरत है। आज हम आपको वह ट्रिक्स बताने जा रहे है, जब आपकी कार के ब्रेक फेल हो जाएं तो आप अपनी और अपने साथियों की जान कैसे बचा सकते है।
ब्रेक फेल होने पर ऐसे करे वाहन को कंट्रोल
अगर आप कार ड्राइव कर रहे है और आपकी कार के ब्रेक फेल हो जाते है तो सबसे पहले कार की स्पीड को कम करने की कोशिश करें और ब्रेक पेड पर प्रेशन बनाए। क्योंकि ऐसा करने से ब्रेक काम करने लगता है। इसके अलावा आप अगर कार को टॉप गियर में चला रहे है, तो गाड़ी को पहले पहले गियर में लाने की कोशिश करें। लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखे की घबराहट में गाड़ी पांचवें गियर में ना आ जाए। ये तरीका अपनाने से कार को कंट्रोल किया जा सकता है।
रिवर्स गियर का प्रयोग न करें
कार के ब्रेक फेल होने पर कार को रिवर्स गियर में बिल्कुल भी न ले जाएं। क्योंकि पीछे आ रहे वाहन से आपके वाहन का एक्सीडेंट हो सकता है। साथ ही ऐसी स्थिति में एक्सलेटर का उपयोग तो बिल्कुल भी न करें। ऐसे समय में क्लच का इस्तेमाल करें. हो सके तो ऐसी स्थिति में गाड़ी का एयरकंडीशन चालू कर दे। क्योंकि एयरकंडीशन चालू करने से इंजन पर दबाव बढ़ता है और कार की स्पीड कम हो जाती है।
ब्रेक फेल की स्थिति में हैंडब्रेक का इस्तेमाल
एक्सपर्टों के अनुसार कार के ब्रेक फेल होने की स्थिति में हेडलाइट्स, हैजार्ड लाइट्स, इंडीकेटर और हॉर्न का इस्तेमाल करे। ऐसा करने से बैटरी की पावर कम हो जाती है, जिससे कार की गति कम होने लगती है। ब्रेक फेल होने की स्थिति में अगर आपको ऐसी जगह दिखाई दे, जहां रेत या मिट्टी हो, तो कार को कंट्रोल करने के लिए रेत या बजरी पर गाड़ी को चढ़ा दें। क्योंकि ऐसा करने से कार की स्पीड कम हो जाती है। आप चाहे तो ऐसी स्थिति में हैंडब्रेक का यूज करें। लेकिन हल्के से हैंडब्रेक का इस्तेमाल करें. अगर आपकी कार की स्पीड 40 किमी प्रति घंटा पर चल रही है तो सीधे हैंडब्रेक को खींच कर कार की स्पीड को कंट्रोल कर सकते हैं। लेकिन कार की स्पीड अधिक है तो हैंडब्रेक न लगाएं क्योंकि ऐसा करने से कार पलट सकती है।
सबसे अच्छा उपाय
कार के ब्रेक फेल होने की स्थिति मेंं कार को कंट्रोल करने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि कार को नदी या तालाब में डाल दे। क्योंकि ऐसे करने से जब कार नदी में जाती है तो कार तैरने लगती है और कंट्रोल में आ जाती है। लेकिन इस उपाय को करने वालों को नदी में तैरना आना जरूरी है।