शिमला। हिमाचल प्रदेश में हाल ही कोविड-19 की स्थिति सुधर जाने के बाद राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार से सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला किया है।
बैठक में हुआ फैसला
एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक में राज्य मंत्रिमंडल ने 17 फरवरी से सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने का निर्णय लिया। प्रवक्ता के अनुसार महामारी की स्थिति की समीक्षा करते हुए राज्य मंत्रिमंडल ने सभी जिमों और सिनेमाघरों को भी खोलने का फैसला किया है। उनका कहना था कि मंत्रिमंडल ने सभी प्रकार के लंगर लगाने की अनुमति देने का भी निर्णय लिया है।
Advertisements