मुंबई। महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय पांडे ने अपने फेसबुक पेज पर राज्य के आंतकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) में अधीक्षक स्तर के दो पदों के रिक्त रहने के संबंध में संदेश पोस्ट किया और उम्मीदवारों को विभाग या सोशल मीडिया के माध्यम से उनसे संपर्क करने के लिए आमंत्रित किया।
फेसबुक पर की थी पोस्ट
विभाग में कर्मचारियों की कमी के बारे में अधिक जानकारी के लिए एटीएस प्रमुख विनीत अग्रवाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार किया। अग्रवाल अतिरिक्त डीजी रैंक के अधिकारी हैं। फेसबुक पर पिछले हफ्ते किए गए पोस्ट में पांडे ने कहा कि एटीएस, मुंबई में पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्तर के दो पद खाली हैं। उन्होंने कहा कि एटीएस में तैनाती को प्रतिष्ठित माना जाता है और 25 प्रतिशत विशेष भत्ता दिया जाता है। पांडे ने यह भी कहा कि इच्छुक अधिकारी सीधे एडीजी एटीएस या एडीजी प्रतिष्ठान से संपर्क कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि इच्छुक अधिकारी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी बता सकते हैं। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘एटीएस एक बहुत ही प्रतिष्ठित विभाग है और हर कोई वहां काम करना चाहता है।’अधिकारी ने यह भी कहा कि कोई भी इच्छुक अधिकारी फेसबुक अकाउंट पर डीजीपी को जवाब नहीं देगा क्योंकि अन्य लोगों को भी इसके बारे में पता चल जाएगा।
इस कारण खाली हुए थे पद
गौरतलब है कि एटीएस के एसपी (तकनीकी विश्लेषण) सोहैल शर्मा उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चले गए हैं। एटीएस में एसपी रैंक के एक अन्य अधिकारी राजकुमार शिंदे का कुछ समय पहले भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में तबादला किया गया है, लेकिन उन्हें अभी तक कार्यमुक्त नहीं किया गया है। एटीएस में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) का पद भी करीब साल भर से खाली पड़ा है। पद पर तैनात सुहास बर्के का साल भर पहले तबादला कर दिया गया था। शिवदीप लांडे को पिछले साल नवंबर में बिहार भेजे जाने के बाद से एटीएस में उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) का पद भी रिक्त है।